Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

QJ Motor SRV 300 Bike Review: 4 लाख वाली इस बाइक को बिल्कुल भी मत खरीदे

By vikash

Published On:

Follow Us
QJ Motor SRV 300

QJ Motor SRV 300 Bike Review: 300 सीसी का मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा खूबसूरत डिजाइन दिया गया हो जिसका टक्कर डायरेक्टर रॉयल एनफील्ड से हो तो यह मोटरसाइकिल आपकी सबसे पहली पसंद बन सकती है क्योंकि 296 सीसी का इंजन दिया गया है जिसमें दो सिलेंडर इंजन के इस्तेमाल किया गया है और साथ में बहुत ही एडवांस लेवल के टेक्नोलॉजी दिए गए हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाला हु।

QJ Motor SRV 300 का दमदार ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

ब्रेक तो आजकल सभी मोटरसाइकिल में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में आता है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 280mm का है और रियल ब्रेक डिस्क 240 मिली मीटर का दिया गयाहै। फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का और रियर सस्पेंशन टेलीस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग का है। 16 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और रियल में 15 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है और ट्यूबलेस टायर प्रदान कर दिए गए हैं।

QJ Motor SRV 300 का पावर और परफॉर्मेंस

मोटरसाइकिल में 296 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो अधिकतम पावर ऑन 29.88 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 9000 तक पहुंचता है और अधिकतम टॉर्क 26 है न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 5000 तक पहुंचताहै। इस मोटरसाइकिल में टॉप स्पीड आपको 135 किलोमीटर तक की प्राप्त होगी। 2 सिलेंडर की इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और साथ में इंजन को ठंडा करने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फूड 2.7 लीटर का है।

QJ Motor SRV 300 का दमदार डिजिटल फीचर

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में ठीक-ठाक फीचर दिए गए हैं जैसे कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल फीचर मिलने वाले हैं ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज और बाकी सभी चीज डिजिटल दी गई है और टेकोमीटर भी डिजिटल दिया गया है और लो फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है और साथ में सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर नहीं दिया गया है लेकिन क्लॉक दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और रिटर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और बाकी फीचर इसमें कुछ भी नहीं दिया गया है।

QJ Motor SRV 300 का डाइमेंशन और कीमत

इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग ₹400000 होने वाली है और कीमत के हिसाब से बाकी सभी फीचर तो कुछ खास नहीं दिए गए हैं और इस मोटरसाइकिल का वजन 164 किलोग्राम है और सीट हाइट 700mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 108 मिली मीटर दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं।

Read More:

Leave a Comment